सीवान, मई 19 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के पिपरा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए रविवार को भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पवित्र सरयू नदी से जल भरकर यज्ञ के लिए तैयारी की। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर रामगढ़ गांव होते हुए सरयू नदी के अकड़वा घाट पर पहुंची, जहां केलश की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जल भरा गया। यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी ने कलश यात्रा को लेकर विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान भक्तिमय माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए यात्रा में शामिल हुए। स्थानीय निवासी बैजनाथ सि...