छपरा, अप्रैल 11 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय गोपालपुर गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली । यह कलश यात्रा गोपालपुर से शुरू होकर सिसवा बड़ा तालाब पहुंची जहां सभी कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यह यात्रा पुनः गोपालपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर पहुंची जहां निर्धारित स्थानों पर सभी कलशों को स्थापित कर आचार्य हरेंद्र चौबे के मंत्रोच्चार के साथ 48 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ हो गया। इस दौरान हनुमान लला की मूर्ति का नगर भ्रमण व अधिवास कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। इसके बाद 12 अप्रैल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपालपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में शामिल सभी महिला और पुरुष पीले और ...