प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- पट्टी तहसील क्षेत्र के परमी पट्टी स्थित बाबा मोहनदास स्मारक वृद्धाश्रम धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में चल रही 10 दिवसीय श्रीराम कथा में दो अक्तूबर विजय दशमी पर गुरुवार को अमृत महोत्सव समारोह, हनुमत पूजन, ध्वजारोहण तथा संतों का आगमन यहां पर हो रहा है। इसमें स्वामी अच्चुता प्रपन्नाचार्य श्री वेदांत बेसिक सेवा संस्थान त्रिदंडीमठ दारागंज, प्रयागराज की ओर से श्रीराम कथा का आयोजन भी होगा। जबकि पुरुषोत्तमाचार्य श्री वैष्णवाश्रम रामानुज कोट, प्रयागराज सहित अन्य संत महात्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीनानाथ त्रिपाठी आचार्य ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...