अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में शनिवार से राम चरित मानस का तीन दिवसीय अखंड संगीतमय पाठ आरंभ हुआ। समारोह में मुरादाबाद, कानपुर, वाराणसी और रायबरेली के एक सौ से ज्यादा भक्त मधुर स्वरों में सामूहिक पाठ कर रहे हैं। समारोह का आरंभ आचार्य कुमार गौरव शुक्ल ने भगवान श्रीराम और हनुमानजी के पूजन के साथ किया। हनुमत निवास के महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि अयोध्या-अरण्य, किष्किन्धा और सुंदरकांड पाठ 8 नवंबर रविवार को होगा। 9 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम राज्याभिषेक और शिव स्तुति दोपहर 3 बजे, पाठ विश्राम और प्रवचन शाम 7 बजे के बाद आरती और प्रसाद शाम आठ बजे होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के रामभक्त सीएल गुप्ता और उनके परिवार की शिखा गुप्ता और राघव गुप्ता हैं। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील...