गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढवा, प्रतिनिधि। जागृति युवा क्लब- सह-महायज्ञ आयोजन समिति, जोबरईया की ओर से आयोजित होनेवाले हनुमत ध्वज अधिष्ठापन को लेकर सोमवार को एक बैठक जोबरईया गांव के बंडा पहाड़ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में हुई। बैठक में यज्ञाधीश आचार्य आशीष वैद्य ने 10 दिसंबर को होनेवाले विराट हनुमत ध्वज अधिष्ठापन -सह- शोभायात्रा की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जोबरईया और इसके आसपास के विभिन्न गांवों और गढ़वा शहर के श्रद्धालु सुबह 9 बजे तक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में उपस्थित होंगे। तत्पश्चात ध्वज को एक शोभायात्रा के रूप में अगल-बगल के परिक्षेत्र में गाजे-बाजे के साथ भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में पुनः मंदिर परिसर में आने के बाद ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात अधिष्ठापन का कार्...