मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- विश्व प्रसिद्ध भागवत कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी शुकतीर्थ में आगामी आठ नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक भागवत कथा सप्ताह करेंगे। खास बात यह है कि कथा के आयोजक अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय परिवार योगेश शर्मा व कुसुम शर्मा सहित कई अनुयायी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। बकायदा कथा श्रवण करने वालों के लिए शुकतीर्थ ठहरने एवं भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी रेशू विहार स्थित समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू के प्रतिष्ठान पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता में दी गई। कथा के आयोजक प्रवासी भारतीय योगेश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी कुसुम शर्मा ने बताया कि आठ नवंबर से 14 नवंबर तक कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी हनुमत धाम शुकतीर्थ में श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। आयोजकों ने बताया कि भागवत कथा हमें जीवन का उद्देश्य, मुक्ति का...