मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- भागवत नगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमत धाम में श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार से शुभारंभ हो गया। कथा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में बैंडबाजों के बीच गंगा घाट से मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा अर्चना कर मंगलगीतों के साथ महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली गई। शनिवार को गंगा घाट पर पहुंचे मुख्य यजमानों ने पुरोहित से पूजा अर्चना कराकर वेद पोथी व 51 कलश के साथ शोभायात्रा आरम्भ की। श्रद्धालुओं ने बैंडबाजे की भक्ति गीतों व भजनों की धुनों पर जमकर नृत्य किया। मंगलगीतों के बीच श्रद्धालुओं ने आस्था भाव से कलशयात्रा में भाग लिया। पंजाबी धर्मशाला,होते हुए कलशयात्रा हनुमत धाम परिसर में जाकर सम्पन्न हुई। जिसमें रजनीश, कमलेश चतुर्वेदी, संगीता अवस्थी, उमा तिवारी, सुनीता सहरावत, राधा गोयल, तनु मलिक, रुचि शर्मा, कमलेश राठी, सरोज, दुलारी मलिक, सुशीला भानी डा...