विकासनगर, अक्टूबर 7 -- विकासनगर में हनुमतधाम के 28वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर शहर में भगवा ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा हनुमत धाम से मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शाम को मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का एकादश पाठ किया गया। इसके बाद भंडारा किया गया। रात्रि नौ बजे से शरद पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या हुई और रात्रि बारह बजे प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर महंत विष्णु महावर, आचार्य जीवन चंद, भारत कालड़ा, सुनील वर्मा, अतुल महावर, राजेंद्र कनौजिया, शशांक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, अंबिका गुप्ता, प्रियंका नागपाल, सुमन भारद्वाज सहित अनेक सेवादार व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...