मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लोमस ऋिषि द्वारा स्थापित लोहंदी महावीर मंदिर परिसर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष के गुरु पुख्य के अवसर पर गुरुवार को हनुमनत द्वादश नाम यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम सात बजे तक मेवा के साथ विविध फलों सेव, अनार, केला, कीवी, संतरा आदि के फलों की आहुति दी गई। यज्ञ मंदिर के पुजारी संतोष उपाध्याय के निर्देशन में कराया गया। मंदिर के महंथ ने बताया कि हनुमत द्वादश नाम यज्ञ में मेवा व फलों की आहुति देकर विश्व का कल्याण में एवं शांति की कामना की गई। यजमान के रूप में राजेश कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, विनय सिंह,भोले सिंह, परितोष दुबे, रिंकू सिंह, उमेश वर्मा, प्रधान बच्चा बिंद, डॉ.प्रशांत कुमार आदि ने अपनी-अपनी यज्ञ में आहुति अर्पण कर लोहंदी महावीर से जीवन के संकटों से मुक्ति दिलाने की प...