वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीराम विवाह पंचमी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को संकट मोचन मंदिर में भजनों की रसधार बही। काशी के उदयीमान कलाकारों ने सुमधुर भजनों से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी एवं बजरंगबली के चरणों में अपनी सुर सेवा अर्पित की। दूसरी भजन संध्या का शुभारंभ काशी की अंशिका सिंह के गायन से हुआ। उन्होंने 'ओम नमः शिवाय', 'मिथिला का कण-कण खिला', 'रामा रामा रटते रहते' भजन प्रस्तुत किए। उपशास्त्रीय गायक मोहित साहनी ने हनुमत दरबार मे अपनी हाजिरी लगाई। इस क्रम में स्नेहा अवस्थी ने 'तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार राघव जी' और 'रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ वरमाला' आदि भजन सुनाए। अंतिम प्रस्तुति व्यासजी मौर्या के गायन की रही। उन्होंने 'हेरी सखी मंगल गावो री' सुनाया तो प्रांगण में मौजूद समस्त भक्तगण श्रीराम-जान...