गंगापार, अप्रैल 10 -- हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मांडा राजमहल से जुड़े अमृत सरोवर मल्हिया के हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को पारंपरिक ढंग से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जानकारी श्री हनुमत् पूजन समिति के पदाधिकारियों ने दी कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष तिथि पूर्णिमा दिन शनिवार 12 अप्रैल को रात हनुमान जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मल्हिया अमृत सरोवर तालाब के पास स्थित हनुमान जी के मन्दिर पर मनाया जाएगा, जिसमें सायं छह बजे से प्रभु का श्रृंगार, महाभोग, सुंदरकांड, आरती व हवन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...