गोपालगंज, अप्रैल 22 -- उचकागांव। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में चल रहे श्री हनुमत महायज्ञ में वृन्दावन में पधारी साध्वी श्वेता पांडेय उर्फ किशोरी ने कथा सुनायी। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में भौतिकता की जाल में मानव उलझ गया है। इससे वह अपने मूल अस्तित्व अर्थात् ईश्वर को भूल गया है। यदि मानव को सच्चा सुख चाहिए तो उसे परमात्मा से नाता जोड़ना होगा। हनुमत कथा सुनने से लोगों को तनाव से मुक्ति मिलती है। व्यवस्था में सुधीर कुमार सिंह, अभिमन्यु चौरसिया, सुदामा सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप कुमार, अनूप कुमार, सुभाष चौरसिया, पिंटू कुमार, सुभाष साह आदि लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...