कानपुर, अक्टूबर 4 -- कानपुर दक्षिण। हनुमंत विहार में कॉलेज से लौट रहे बंशी विहार निवासी छात्र दिव्यांशू का बाइक सवार मोबाइल लूट कर फरार हो गए। छात्र शोर मचाता हुआ पीछे दौड़ा तबतक लुटेरे आखों से ओझल हो गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिव्यांशू ने बताया कि बीते 18 सितंबर की दोपहर वह कॉलेज से ई-रिक्शा पर बैठ कर घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचने ही वाले थे तभी बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल छीन लिया, जबतक वह कुछ समझ पाते तबतक लुटेरे फरार हो गए। ईरिक्शा से पीछा करने का प्रयास किया हालांकि असफल रहे। आरोप है, पुलिस से तुरंत शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हो सकी। हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...