कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में दूसरी मंजिल से सिर के बल गिरी महिला की मौत हो गई। पति के मुताबिक, मकान के निर्माण के दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से महिला अचानक नीचे जा गिरी। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संजय गांधी नगर निवासी संतोष कुमार वर्मा ऑर्केस्ट्रा का काम करते हैं। परिवार में 45 वर्षीय पत्नी कुसुमलता, दो बेटे अंशु और आयुष हैं। संतोष ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार अपराह्न दूसरी मंजिल पर लिंटर ढलाई के लिए सरियों का जाल बांधा जा रहा था। इस दौरान छत पर मौजूद पत्नी नीचे झांक रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने की वजह से कुसुमलता अचानक नीचे जा गिरी। आनन-फानन में उन्हें पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभार...