कानपुर, नवम्बर 26 -- - दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर जाने के लिए निकलीं तो कर्रही रोड में लगे जाम में फंस गईं - आग लगने के 40 मिनट बाद किदवईनगर, फजलगंज, पनकी के फायर स्टेशनों से 10 गाड़ियां पहुंचीं कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार के खाड़ेपुर, बजरंग विहार में बुधवार दोपहर पटाखे की चिंगारी से रिहाइशी इलाके में बने प्लास्टिक रैपर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख दमकल को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर जाने के लिए निकलीं तो कर्रही रोड में लगे जाम में फंस गईं। करीब 40 मिनट बाद किदवईनगर, फजलगंज, पनकी के फायर स्टेशनों से एक के बाद एक दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम में आग से बचाव करने वाले कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। खाड़ेपुर बजरंग विह...