बगहा, सितम्बर 24 -- त्तरवारी पोखरा हनुमंत नगर के लोगों को आज भी जर्जर और कीचड़ से भरी सड़क से मुक्ति नहीं मिली है। उत्तरवारी पोखरा होते हुए हनुमंत नगर जमादार टोला जाने वाली सड़क में लगभग 500 फीट सड़क अधूरी है। उत्तरवारी पोखरा से पलटू शाह के घर तक जर्जर सड़क के कारण लोग परेशान है। यहां मूलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव है। विजय कुमार तिवारी, मैनेजर प्रसाद, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, डॉ मुरारी प्रसाद, ज्योति कुमार झा ने बताया कि दोनों तरफ पीसीसी का निर्माण हो गया है, लेकिन मोहल्ले के बीचो-बीच लगभग 500 फीट सड़क आज भी परेशानी की सबक बनी हुई है। वहां पर 2 से 3 फीट गड्ढे हो गए हैं। जर्जर सड़क के एक तरफ नाला का निर्माण हो गया है,लेकिन नाला सड़क से 2 फीट ऊंचा है। इससे जल निकासी नहीं होती है। इसका वजह जर्जर और अधूरा सड़क है। संवेदक द्वारा दोनों तरफ पी...