हरिद्वार, अगस्त 25 -- श्यामपुर। प्राचीन नीलेश्वर मंदिर में सोमवार को गायक हनी सिंह ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और सही दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। वेदमूर्ति आचार्य लवण दत्त मिश्रा ने बताया कि हनी सिंह की भगवान नीलेश्वर में गहरी आस्था है और समय-समय पर यहां जलाभिषेक के लिए अवश्य आते हैं। इस अवसर पर पंडित ज्ञानेंद्र भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...