फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- फिरोजाबाद। शादी समारोह के दौरान हनी सिंह का गाना बजाने के लिए बारातियों ने कहा और गाना नहीं बजाने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। बैंडकर्मियों से मारपीट से बारात में हड़कंप मच गया। युवकों ने मारपीट कर बैंडकर्मियों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। नारखी के बरतरा में मंगलवार की रात को मातादीन की बेटी की बारात आई थी। बारात चढ़कर आ रही थी और इसी दौरान डांस कर रहे युवकों ने हनी सिंह का गाना बजाने के लिए बैंड वालों पर दवाब डाला। चंद्रपाल निवासी चंदौली से युवकों ने गाना बदलकर हनी सिंह का गाना गाने के लिए कहा। चंद्रपाल ने कहा कि पहले अपने गाना को पूरा कर ले तब गाएगा। इसी बात को लेकर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले की पुलिस को सूचना दी तो मारपीट करने वाले भाग गए। पुलिस के जाने के बाद शादी ...