फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। आर्थिक कमजोर व बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शहद उत्पादन के गुर सिखाए जाएंगे। रूचि रखने वाले पांच लोगो को चयनित कर हनी मिशन के तहत हनी बॉक्स व टूल किटस निशुल्क दी जाएगी। ताकि अपने रोजगार को बढ़ा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। जनपद में खादी व ग्रामोद्याग द्वारा उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय के तहत हनी मिशन यानी मधुमक्खी पालन व स्वरोजगार में रूचि रखने वाले युवा व अव्वल बेरोजगारों को योजना से लाभांवित किया जाना है। योजना के तहत शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक को पांच पांच हनी बॉक्स के अलावा टूल किट्स निशुल्क मुहैया कराया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि योजना में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार शहद उत्पादन के लिए ऑनलाइन आवेदन में टू...