बिजनौर, जनवरी 24 -- थाना किरतपुर क्षेत्र में हनी ट्रैप के जरिए युवक को फंसाकर दस लाख रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा फोन कॉल के जरिए युवक को अश्लील बातचीत में उलझाकर होटल बुलाने, वहां उसकी निजी वीडियो बनाने और फिर पुलिसकर्मियों के माध्यम से ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर महिला, किरतपुर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी, सभासद और किसान नेता सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना किरतपुर के मोहल्ला अंसारियान निवासी पीड़ित अरसलान का कहना है कि आठ जनवरी को एक अज्ञात महिला ने मोबाइल पर बातचीत शुरू की। अगले दिन भी कॉल आती रहीं, लेकिन जान-पहचान न होने के कारण उसने मिलने से मना कर दिया। 10 जनवरी को महिला के दोबारा संपर्क करने पर वह बहकावे में आकर बिजनौर के शक्ति चौराहा पहुंचा। वहां म...