बांदा, जुलाई 15 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता। चिल्ला कस्बा निवासी महिला ने पति-देवर संग मिलकर कानपुर नगर निगम के बुजुर्ग सुपरवाइजर को हनी ट्रैप में फंसाया और अपहरण कर लिया। उसे घर में बंधक बनाकर बेरहमी से मारा-पीटा। यूपीआई आईडी और एटीएम कार्ड से 3.95 लाख रुपये फिरौती वसूली। सोने की चेन और अगूंठी छीन ली। इनका इरादा खाते साफ करने के बाद बुजुर्ग की हत्या कर लाश नदी में फेंकने का था। संयोग से पुलिस को अपहरण की सूचना मिल गई और दबिश में बुजुर्ग मुक्त करा लिए गए। पुलिस ने दंपति सहित चार को गिरफ्तार किया है। फतेहपुर का एक आरोपित फरार है। पुराना कानपुर निवासी 55 वर्षीय दयाराम नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर हैं। दो साल पहले पत्नी की मौत और बेटे-बहू से विवाद के बाद वह शुक्लागंज में किराये पर रहने लगे। उसी मकान चिल्ला निवासी शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिंटू सोन...