अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी पुलिस हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है। कई होटल भी रडार पर हैं। वहीं,फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। बता दें कि जवां क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी क्लीनिक संचालक सुनील कुमार को प्रेमजाल में फंसाकर क्वार्सी क्षेत्र के एक होटल में पार्टी के बहाने बुलाया था। जब वह होटल में पहुंचे तो वहां पर चार महिलाएं और एक पुरुष पहले से मौजूद थे। सुनील के पहुंचने पर उन्होंने शोर मचाते हुए दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी थी। बाद में पांच लाख रुपयों की मांग की थी। फिर डेढ़ लाख रुपए लेकर छोड़ा था। इस मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना रामअवतार पुत्र कालीचरण निवासी गांव सुनाना, उसकी महिला साथी दुर्गेश पुत्री दि...