बरेली, जुलाई 24 -- कोलकाता की युवती को पहचान छिपाकर अपने जाल में फंसाने व शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी बख्तावर ने देह व्यापार के साथ ही धमकी देकर हनी ट्रैप के लिए भी इस्तेमाल किया। युवती ने पुलिस को बख्तावर के बारे में कई सनसनीखेज जानकारियां दी है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। बख्तावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उत्तराखंड पुलिस से भी संपर्क करने की तैयारी की जा रही है। कोलकाता की युवती उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करती थी। उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि रुद्रपुर में करीब साल भर पहले बहेड़ी के एक गांव में रहने वाले बख्तावर से पहचान हो गई। बख्तावर के समुदाय विशेष से होने का उसे शक हुआ लेकिन उसने अपनी पहचान जाहिर नहीं की। इसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी और बख्तावर ने उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए। इसके...