चतरा, मई 10 -- सिमरिया प्रतिनिधि मैं हनी कैप्टन दिलीप कुमार सिंह (सेवानिवृत) देश की आज मौजूदा स्थिति में हमारे देश के सैनिकों ने जिस सूझ बूझ और काबिलियत और प्रशिक्षण का सही उपयोग करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आगे बढ़ रहे सेना को सैल्यूट करता हूं। मुझे सैनिक होने का अपने आप में गर्व है। काश इस समय हम भी सेवारत होते... लेकिन मैं अपने देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं और सिर्फ आदेश का इंतजार कर हूं। दिलीप सिंह को 29 अगस्त 1984 में देश की सेवा हेतू सेना में जाने का सौभाग्य मिला और 33 वर्ष सेवा कर हनी कैप्टन (राष्ट्रपति कमीशन) से 31 जनवरी ,2017 सेवानिवृत हो गया। सेवाकाल में कई जोखिम टास्क को अंजाम देने का मौका मिला। इस दरम्यान भारत और पाक के बीच दो बड़ी लड़ाई होते होते रुक गया। पहला 1987में ब्रास टेक, दूसरा 2001-2002 (ओप ...