नई दिल्ली, मई 3 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक हीरो के अलावा विलेन बन भी ऑडियंस को डराया है। उन्होंने अंजाम, डर और बाजीगर जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया था जो हीरो पर भारी पड़ा। परफॉरमेंस के लिए तारीफें तो मिली लेकिन फिल्म डर में एक्ट्रेस जूही चावला के किरदार किरन के लिए उनका जुनून, पगलपन को दिखाया गया था। अब स्क्रीनप्ले राइटर हनी ईरानी ने शाहरुख खान के इस जुनूनी किरदार का बचाव किया है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में हनी ईरानी ने कहा कि यश चोपड़ा में फिल्म में लस्ट और असली प्यार में फर्क दिखाया है। नहीं तो शाहरुख का किरदार किरन का रेप भी कर सकता था।रेप कर सकता था किरदार फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में हनी ईरानी फिल्म डर में शाहरुख खान के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "वह उसके लिए पागल था। इसके साथ ही...