भागलपुर, दिसम्बर 31 -- एकचारी क्रिकेट लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला सोमवार को हनी इलेवन भागलपुर और अमन इलेवन भागलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हनी इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनी इलेवन की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और 45 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ अमन इलेवन भागलपुर की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अमन इलेवन की ओर से अबरार ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अहम चार विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका नवनीत और रतन ने निभाई। जबकि उद्घोषक के रूप में कृष्णा सिंह, अमित चौबे, मुन्ना और जीतू मौजूद रहे...