शिलांग। वार्ता, जून 17 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेंटल टेस्ट में पास हो गई है। सोनम पर अपने प्रेमी कुशवाह और भाड़े के तीन हत्यारों की मदद से मेघालय के सोहरा में हनीमून के दौरान हत्या कराने का आरोप है। मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम का सोमवार को मेघालय इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (एमआईएमएचएएनएस) में मेंटल टेस्ट कराया। यह भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का होगा नार्को टेस्ट? मेघालय पुलिस ने क्या बताया पूर्वी खासी हिल्स के जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि यह एक रुटीन मनोवैज्ञानिक जांच थी और गणेश दास अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने उसे रेफर किया था। उन्होंने कहा कि एमआईएनएचएएनएस अस्पताल के डॉक्टरों ने पाया कि सोनम का मा...