नई दिल्ली, जून 9 -- हनीमून मर्डर केस में नवविवाहिता सोनम की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हो गई है। मेघालय पुलिस को सोनम की तीन दिन की ट्राजिंट रिमांड मिली है। अब शिलांग में पुलिस दोबारा उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मागेंगी। माना जा रहा है कि इसके बाद सोनम हनीमून मर्डर के राज खोलेगी। इससे पहले अचानक रविवार की रात सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची। यहां से ढाबे वाले का ही फोन लेकर घर पर बात की। इसके बाद एमपी और मेघालय पुलिस तक सूचना पहुंची। यूपी पुलिस देर रात ही ढाबे पर पहुंची और सोनम को वन स्टाप सेंटर में रखा। शाम पांच बजे गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया। सोनम से पहले पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों राजा कुशवाहा, विशाल और आकाश की भी ट्रांजिट रिमांड पुलिस को मिली है। माना जा रहा है कि सभी का आमना-सामना कराकर भी पूछताछ होगी। इ...