प्रतापगढ़, जून 11 -- हनीमून मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सिक्किम गया कपल लापता हो गया। कपल भारी बारिश के बीच वाहन के कथित तौर पर तीस्ता नदी में गिरने के बाद से लापता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दंपति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना उस समय घटी जब दंपति लाचेन से लाचून लौट रहा था। दंपति और उसके ड्राइवर समेत समेत कुल नौ लोगों का अभी तक पता नहीं चला है। लापता कौशलेंद्र के फूफा दिनेश सिंह ने बताया कि सांगीपुर थानाक्षेत्र के राहाटीकर निवासी भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भाई शेर बहादुर सिंह के 29 वर्षीय बेटे कौशलेंद्र प्रताप सिंह की शादी पांच मई को थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा निवासी विजय सिंह डब्बू की 26 वर्षीय बेटी अंकिता के साथ हुई थी। उन्होंने ...