नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- शादी के बाद हर जोड़े का सपना होता है कि वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत किसी ऐसे जगह से करें जहाँ सुकून, प्यार और रोमांस का एहसास हो। अगर आप भी अपने हनीमून के लिए किसी खास जगह की तलाश में हैं, तो ऐसे कई देश हैं जहाँ आप बिना वीजा के घूम सकते हैं। ये जगहें ना सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि अपने नेचुरल सुंदरता, लग्जरी रिसॉर्ट्स और रोमांटिक माहौल के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे वीजा-फ्री देश, जहाँ आपका हनीमून यादगार बन जाएगा।मालदीव मालदीव नए जोड़ों के बीच सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन है। यहाँ के ओवरवॉटर विला, साफ नीला पानी और रंग-बिरंगी मछलियाँ इस जगह को एक स्वर्ग जैसा बना देते हैं। हर द्वीप अपनी खूबसूरती में अलग है और अधिकतर रिसॉर्ट्स प्राइवेट द्वीपों पर बने हैं, जिससे यहाँ का एक्सपीरियंस और भी खास हो...