सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव के वृद्ध को हनीट्रैप के मामले में फंसाकर भूमि का इकरारनामा कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव दतौली मुगल निवासी बुजुर्ग ने बताया कि उनकी जमीन गांव में सड़क किनारे है। इसमें पुश्तैनी बाग है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला को शामिल कर उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद महिला पीड़ित से फोन पर बातें करने लगी। एक दिन बातों में उलझाकर आरोपी पीड़ित को तहसील ले गए और दबाव बनाकर एक इकरारनामा रजिस्टर्ड कराया। दो लोगों को गवाह बनाया और बैनामा तय किया। पीड़ित ने बताया कि 10 लाख रुपये की अदायगी दिखाने के लिए दो चेक दिए गए। एक 7.50 लाख रुपये का और दूसरा ढाई लाख का। केवल ढाई लाख रुपये वाला चेक मिला, जिसे उसने खाते म...