कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 27 -- यूपी के आगरा में सिकंदरा क्षेत्र में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें ज्वैलर्स मुकेश वर्मा ने अपने बेटे राजा उर्फ प्रिंस की मौत की वजह ब्लैकमेलिंग बताया है। आरोप है कि कीर्ति शर्मा नाम की लड़की ने झूठी रेप केस की धमकी और पैसा ऐंठकर सर्राफा परिवार के इकलौते लड़के 27 साल के राजा उर्फ़ प्रिंस की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि अनुचित मांग पूरी न करने पर आरोपितों ने बेटे का विषाक्त पदार्थ पिला दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित मुकेश वर्मा की तहरीर पर सिकंदरा पुलिस ने कीर्ति नामक युवती और तरुण नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अटूस निवासी ज्वैलर्स मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजा उनके साथ रायभा में ज्वैलरी की दुकान संभालता था। 19 अक्तूबर को र...