बदायूं, अगस्त 19 -- बदायूं, संवाददाता। सीजेएम न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली में हुक्का बार संचालक संचालक की मां की ओर से रेप व धर्म परिवर्तन का आरोप लगाने वाली युवती व उसकी मां भाई समेत चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हनीट्रैप समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला मोहल्ला नई सराय निवासी अरबाज अली पुत्र अंजुम से जुड़ा है। अरबाज की मां अंजुम ने सीजेएम न्यायालय प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सदर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती व उसके भाई, मां समेत चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों ने साजिशन अरबाज को हनीट्रैप में फंसाया। इस दौरान उसके निजी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। उसके बाद पैसे ऐंठने का खेल शुरू हुआ। आरोपियों ने अब तक करीब 2.50 लाख रुपये ऑनलाइन और नगद ...