बागपत, अगस्त 7 -- निवाड़ा निवासी एक व्यक्ति को एक युवती ने हनीट्रैप में फंसाया। उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। युवती ने उससे दस लाख की डिमांड की। उक्त व्यक्ति ने दो लाख रुपये दे भी दिए। इसके बाद भी उस पर आठ लाख रुपये देने का दबाव बनाया। पीड़ित ने आरोपी युवती और उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। निवाड़ा निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक मामले में बड़ौत की रहने वाली एक युवती से उसके संपर्क हो गए। इसके बाद युवती उसके पास आए दिन फोन करने लगी। कुछ दिन बाद उसको पता चला कि उक्त युवती लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उन्हें लूटने का काम करती है। जानकारी होने पर उसने उक्त युवती को उसके पास फोन करने से मना कर दिया। इस पर युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। उसे दुष्कर्म के झूठ...