फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हनी ट्रैप के एक मामले में होडल निवासी बुजुर्ग को फंसाने का मामला सामने आया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक महिला और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, होडल निवासी पीड़ित बुजुर्ग ने एक बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे रखी है। उसका कहना है कि उसके किरायेदारों से बीते जुलाई माह के दौरान एक महिला ने उसका नंबर लेकर उससे संपर्क किया था। इसके बाद वह फोन पर उसे बाबा कहकर पुकारती थी। महिला ने उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल कर उसे षड्यंत्र के तहत बातों में फंसा लिया था। बुजुर्ग का आरोप है कि उक्त महिला ने उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कई बार बोला, लेकिन वह बीमार बुजुर्ग होने के नाते उसे नहीं मिला। दो अगस्त 2025 को वह महिला एक बच्ची ...