गोड्डा, जून 1 -- महागामा। ईद-उल-अजहा (बकरीद) आगामी 7 जुन को मनाई जाएगी। जिसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में काफी उत्साह है। शनिवार को हनवारा हाट में लोगों ने बकरे की जमकर खरीदारी की। बाजारों में सुबह 8 बजे से दिनभर चहल-पहल रही। कुर्बानी के लिए बकरों की खूब खरीदारी हुई। लोगों ने सेवई कपड़े सहित अन्य सामान की खरीदारी भी करने लगी है। ईद-उल-अजहा को लेकर हनवारा में 20 से 25 हजार रुपए तक का एक बकरा कुर्बानी के लिए बिके। इसके अलावा लोगों ने अपने सामर्थ के अनुसार बकरे की खरीदारी की।बकरीद को लेकर हनवारा में विशेष बाजार लगा। बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक अलग खुशी देखी जा रही हैं। ईद-उल-अजहा को लेकर अमडण्डा के डॉ अब्बास आलम ने 28 हजार रुपये में दो बकरा कुर्बानी के लिए खरीदें है।वहीं मुर्तजा ने 40 हजार में दो बकरे को खरीदा है।वहीं बकरे...