गोड्डा, नवम्बर 8 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एकता और भाईचारे वाले दो दिवसीय पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उत्साह और उमंग के माहौल में हुआ। इस प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में जबरदस्त जोश देखने को मिला, जिसे देखने हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में जुटे रहे।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 8000 की राशि हारून पहलवान को दी गई, जबकि द्वितीय पुरस्कार 4500 रुपया अनिल यादव और तृतीय पुरस्कार 3500 रुपया अफसर एवं चंदन पहलवान को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, पूर्व प्रमुख यूनुस अली समेत अन्य अतिथियों के हा...