गोड्डा, नवम्बर 6 -- महागामा प्रतिनिधि: परंपरा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला जब श्री श्री 108 कार्तिक पूजा मेला समिति, हनवारा के तत्वावधान में इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। हनवारा की पवित्र भूमि पर आयोजित यह वार्षिक मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक भी बन चुका है। मेले का शुभारंभ बीते बुधवार की संध्या गंगा आरती के साथ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के दौरान पूरा वातावरण "हर हर गंगे" और "जय मां गंगे के जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद मूर्ति पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक देवी-देवताओं की आराधना की। गंगा आरती में सैकंडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया।...