गोड्डा, अक्टूबर 30 -- महागामा प्रतिनिधि: हनवारा पंचायत के ग्रामीणों ने कार्तिक मंदिर परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंपते हुए कहा कि मंदिर के ठीक सामने ट्रांसफार्मर लगे होने से श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों की जान-माल पर हमेशा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में दो दिवसीय भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में ट्रांसफार्मर के पास भीड़ लगने से किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में शंभू भगत, नवरत्न ...