गोड्डा, नवम्बर 6 -- महागामा प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हनवारा में दो दिवसीय पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहया सिद्दीकी, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, पूर्व प्रमुख यूनुस अली और अनिरुद्ध यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं पहलवानों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित थे। पहले दिन विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे अखाड़े में मौजूद दर्शक झूम उठे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज आयोजित होगा, जिसमें विजेता को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय को 8 हजार रुपये और तृतीय को 5100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में कुश्त...