गोड्डा, जुलाई 13 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा अंचल क्षेत्र के हनवारा में सार्वजनिक मार्ग पर हो रहे अनाधिकृत रूप से निर्माणों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। विशेष रूप से हनवारा में नाले के किनारे गुजरने वाले रास्ते पर अवैध रूप से कच्ची ढलाई एवं अलबेस्टर से करीब 82 लोगों द्वारा अतिक्रमण के मामले में अंचल कार्यालय द्वारा अंतिम नोटिस भेजा गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो बाध्य होकर प्रशासनिक मशीनरी से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। झारखंड सरकार की भूमि अधिनियम के तहत यह कार्यवाही की जा रही है। अंचल अधिकारी खगेन महतो ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय भूमि रिकॉर्ड के अनुसार, मौजा हनवारा के थाना नंबर 456 के खाता संख्या 178, प्लॉट संख्या 812 में अवैध निर्माण कर लिया गया है। इ...