गोड्डा, जून 21 -- महागामा प्रतिनिधि हनवारा थाना क्षेत्र के बर्दवाड़ा गांव में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बच्चा आयुष कुमार की मौत हो गई। तीन दिन पहले मासूम अपने नानी घर बर्दवाड़ा गांव आए थे। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के कलगिगंज गांव निवासी कृष्णा पासवान का सात वर्षीय पुत्र आयूष कुमार तीन दिन पहले अपनी मां के साथ नानी घर हनवारा थाना क्षेत्र के बर्दवाड़ा गांव आया था। रविवार सुबह करीब घर के बच्चे के साथ तालाब नहाने गया हुआ था। जब घर के बच्चे तालाब से नहाकर घर वापस आया तो जिसके कुछ देर बाद परिजनों ने आयूष की खोजबीन शुरू किया। आधा घण्टे तक इधर उधर काफी खोज बीन की लेकिन वह नहीं मिला। बच्चों को काफी पूछताछ के बाद बताया कि आयुष ताला...