बागपत, जून 18 -- सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने खेकड़ा कोतवाली परिसर में स्थित शिव मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से कीमती कलश, नागदेव की पीतल की प्रतिमा, बर्तन, पीतल की बड़ी जोत समेत अन्य पूजा की वस्तुएं चुरा ली। चौंकाने वाली बात यह है कि शिव मंदिर के आसपास 24 घंटे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहती है। इतना ही नहीं, मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर कोतवाली प्रभारी और हेड मोहर्रिर का कार्यालय भी है। इसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में स्थानीय श्रद्धालु और पुलिसकर्मी नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन सोमवार रात जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर से कई मूल्यवान वस्तुएं गायब हैं। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है और आमजन के बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। कोतवाली प...