गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्र आर्थिक संकट में हैं। मरीजों की सेवा में जुटे आयुष्मान मित्रों का मानदेय बढ़ने की बजाए घट गया है। यह हैरान करने वाला फैसला लिया है आयुष्मान मित्रों की नई सेवा प्रदाता फर्म राइटर ने। सेवा प्रदाता कंपनी ने आयुष्मान मित्रों को दिए जा रहे मानदेय को 10 हजार से घटाकर छह हजार करने का फैसला किया है। हलकान आयुष्मान मित्र अब अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व सीएचसी पर राइटर कंपनी ने आयुष्मान मित्रों को तैनात किया है। पहले इनकी तैनाती साचीज के जरिए थी। करीब आठ महीने पहले साचीज से अनुबंध के बाद यह सेवा प्रदाता फर्म राइटर कंपनी में ट्रांसफर हो गए। पहले इनका मानदेय 10 हजार रुपये देना तय हुआ था। आठ माह कंपनी ने यह मानदेय दिया भी। आय...