उरई, नवम्बर 8 -- कुठौंद। स्वच्छ भारत मिशन से ब्लाक क्षेत्र के 51 गांवों में आरआरसी (रूरल रिकवरी सेंटर) बने हैं, जिनकी हालत दयनीय बनी हुई है। इन्हीं में अब्दुल्लापुर, अजीतापुर, हदरूख, मदारीपुर, ईंटो, नैनापुर, सिरसा कलार, शेखपुर अहीर, जमलापुर, बावली, कुरौली ऐसे सेंटर हैं, जिनमें आधे से अधिक उपभोग में नहीं लाए गए। इनमें कई तो ऐसे हैं, जो पूर्ण होने के बाद भी कचरा निस्तारण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। जबकि भदेख दिवारा, उमरी मुश्तकिल, बघावली मुश्तकिल, खेड़ा मुश्तकिल, पारेन मुश्तकिल, निजामपुर, गौरा राठौर, हरसिंगपुर, गिगौरा, छानी अहीर समेत 16 ग्राम पंचायतों में अबतक आरआरसी सेंटर निर्माण का कार्य भी शुरू नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...