कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद सिराथू क्षेत्र में लकड़हारों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। सूखे की परमिशन लेकर हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है। वह सबकुछ जानकर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ताजा मामला पइंसा क्षेत्र के जवई पड़री गांव का है। आरोप है कि मंगलवार की रात यहां नीम के दो हरे विशालकाय पेड़ काट लिए गए। सुबह जानकारी होने पर उदिहिन बाजार चौकी इंचार्ज पहुंचे तो पूछताछ में लकड़हारों ने बताया कि क्षेत्रीय वनाधिकार सिराथू से अनुमति ली गई थी। अनुमति देखने पर पता चला कि एक सूखा पेड़ काटने का जुर्माना आठ हजार रुपया जमा कराया गया है। जबकि, वहां पर दो हरे पेड़ काटे गए थे। पुलिस ने आरोपियों को थाने ले जाने के बाद छोड़ दिया। चौकी प्रभारी आनंद स्वरूप का क...