शिमला, अप्रैल 29 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का राजधानी शिमला में हुआ कैंडल मार्च सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस शोक सभा के दौरान एक चूक ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दरअसल कुछ कांग्रेस नेता उल्टा तिरंगा लेकर मार्च में शामिल होते नजर आए,जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यह कैंडल मार्च 25 अप्रैल की शाम ऐतिहासिक माल रोड से लेकर रिज मैदान तक निकाला गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल,उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कई मंत्री,विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अ...