बाड़मेर, अगस्त 5 -- बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ों की कटाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सोलर प्लांट के लिए हो रही पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ धरने पर बैठे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सोमवार को शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश पर भड़क गए। उन्होंने SHO से तीखे सवाल किए और यहां तक कह डाला - "दादागीरी करोगे क्या? ये ऑफिस मैं बंद कराऊं क्या?" मामला बरियाड़ा गांव का है, जहां खेजड़ी के पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों का विरोध चल रहा है। इसी सिलसिले में 4 अगस्त की दोपहर विधायक भाटी धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस पर सोलर कंपनी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। SHO सत्यप्रकाश से नाराज होकर उन्होंने कहा - "हद कर रहे हो आप लोग। खेजड़ी काटने वालों के साथ बैठ रहे हो। किसानों के साथ कोई नहीं है।" SHO ने जवाब में कहा कि कंपनी का ऑफिस ब...