बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। जिले में इस बार खूब बारिश हो रही है। कभी बारिश तो कभी मालन का तटबंध टूटने से गन्ने की फसल जलमग्न है। जिले में बाढ़ आने से किसानों के खेतों में पानी घुस गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर, चांदपुर और धामपुर तहसीलों में काफी गांवों के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ। अगर ऐसे ही बारिश होती रही और मालन का तटबंध टूटता रहा तो गन्ना पेराई सत्र प्रभावित हो सकता है। अक्टूबर में चलने वाली चीनी मिल नवम्बर माह में पहुंच सकती है। इस बार बारिश हद कर रही है। बारिश हद कर रही है तो काफी गांवों में बाढ़ आ गई। हर तरफ पानी ही पानी है। ऐसे में चीनी मिलों का पेराई सत्र लेट शुरू होने की सम्भावना है। किसानों की फसलों को नुकसान भी हुआ है। जिले की चीनी मिल 22 सितम्बर से कांटे लगाना शुरू करेंगी। बिलाई चीनी मिल 22 नवम्बर से कांटे लगाएंगी। ...