गौरीगंज, अगस्त 5 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के पठखौली निवासी काली सहाय पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी खाते की भूमि की हदबरारी के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम के आदेश के बाद 17 सितम्बर 2024 में राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हदबरारी कर पत्थर नसब व मेड़बंदी कराया था। आरोप है कि उनके विपक्षी अशोक कुमार, उनकी पत्नी पूनम व पुत्र रोशन ने मिलकर पत्थरनसब व मेड़बंदी को तोड़कर निसान मिटा दिया। मना करने पर मारपीट को आमादा हो जाते हैं। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...